उत्तराखंड हमेशा से ही अपने गौरवशाली चार धाम यात्रा के लिए प्रसिद्ध है।यहां अलग अलग देवी-देवताओं की पूजा और दर्शन करने के लिए लोग बहुत दूर से यहां आते है।
अब जल्दी ही केदारनाथ धाम,गंगोत्री व यमुनोत्री धाम और बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने को लेकर तिथि तय की गई है।केदारनाथ धाम के कपाट एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर खुलेंगे।वहीं तीन मई से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे।
इसके अलावा आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई है। इसके अलावा केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ द्वारा बताया गया कि इस समय चारों धामों की शीतकालीन प्रवासों में पूजा-अर्चना चल रही है।और जल्दी ही कपट खुलने पर चार धाम यात्रा शुरू हो जाएंगी।केदारनाथ धाम के कपाट भी महाशिवरात्रि पर्व पर खुल जाएंगे।






