आए दिन देश में दहेज उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं जिसके कारण कई महिलाओं को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ता है। ऐसे ही एक दुखद खबर नैनीताल जिले के हलदूचोड गांव से निकल कर आ रही है।
जहां एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, हालांकि अभी तक आत्महत्या करने की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परंतु मृतिका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम वहां पहुंची तथा मृतका के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उनकी पुत्री चरित्रा का विवाह कमलेश कांडपाल के पुत्र हरिश चंद्र कांडपाल के साथ बीते 11 दिसंबर 2020 को हुआ था।
विवाह के समय पर हरीश के घर वालों ने दहेज के तौर पर छह लाख नगद, लैपटॉप ,एक स्कूटी व अन्य सामान की मांग की थी तथा चरित्रा के घर वालों ने उनकी सारी मांगों की पूर्ति की थी लेकिन इसके बावजूद भी चरित्रा के ससुराल वाले और दहेज के लिए उस पर दबाव बना रहे थे।
पिता का कहना है कि दहेज के इसी उत्पीड़न से तंग आकर उनकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। चरित्रा के पिता ने उसके पति तथा ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 304 B के तहत चरित्रा के ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है तथा उसके पिता को चरित्रा के मुजरिमों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का आश्वासन दिलाया है।