उत्तराखंड न्यूज़:चौकी इंचार्ज को मिली लापरवाही की सजा,SSP ने किया सस्पेंड..

0
Chauki incharge suspended in Pantnagar uttrakhand

काम के प्रति लापरवाही बरतना बहुत गलत बात होती है लेकिन इसको देख कर भी अनदेखा करना उससे भी बुरी बात है।इसके ऊपर सख्ती से फैसले के लेना ही एक सही निर्णय माना जाता है।और यही काम उत्तराखंड की सरकार के रही है।नववर्ष के शुरुवाती दिनों में ही लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर सख्ती की शुरआत हो चुकी है।

इसी से संबंधित एक बड़ी खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सामने आ रही है जहां पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते उन्हे निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..
जानकारी इस प्रकार है कि सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय की चार दिन पहले पंतनगर थाने में अध्यक्ष मदन जोशी ने नाइट ड्यूटी लगाई थी। लेकिन वे अपनी निघत ड्यूटी पर चारो दिनों में एक एक भी दिन उपस्थित नहीं हुए।उनकी इस लापरवाही को देखते हुए ऐसाओ ने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह ने उनको निलंबित कर दिया गया।
इस खबर के चलते पपुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है लेकिन आम जनता द्वारा इस निर्णय को सही बताया जा रहा है।और वे इसी तरह के निर्णय आगे भी देखना चाहते है।

यह भी पड़िए: उत्तराखंड के इस बस ड्राइवर ने 14 लोगो की जिंदगी बचाई, और खुद मौत के मुंह में समा गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here