मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड सैनिकों के लिए करी बड़ी घोषणा…

0
Chief Minister Pushkar Singh Dhami made a big announcement for the Home Guard soldiers.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी होमगार्ड जवानों को ₹6000 की राशि देने की घोषणा की ।सीएम धामी ने यह राशि होम गार्ड द्वारा कोरोना काल में विशेष प्रदर्शन करने के उपलक्ष में पुरस्कार स्वरूप प्रदान की।

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए थे तथा उन्होंने होमगार्ड सैनिकों का संबोधन करते हुए कहा कि आप लोगों की परेड ने मुझे मेरी एनसीसी की परेड की याद दिला दी ।मैं भी इसी तरह कभी गर्वपूर्वक मार्च किया करता था। साथ ही उन्होंने कहा कि होमगार्ड राज्य की सेना की बुनियाद है तथा वह राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

साथ ही दैनिक मामलों व आपातकालीन स्थितियों में भी इनका कार्य सराहनीय है।सराहनीय है कोरोना काल में बेहतर प्रदर्शन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 6000 होमगार्ड सैनिकों को ₹6000 की पुरस्कार राशि वितरित करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here