उत्तराखंड टूरिस्ट विकास बोर्ड ने ट्रैक द हिमालय अभियान शुरू किया।
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम की ओर जाने वाले पुराने रास्तो को खोजने के लिए 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाई।
इन 25 सदस्यों को 1200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेंगे। वहीं चारधाम ट्रैक पर पुराने रास्तो को खोजने के लिए इस अभियान में उत्तराखंड टूरिस्ट विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने ट्रैक द हिमालय ने भी साथ दिया। ये अभियान 50 दिन तक चलेगा।
मुख्यमंत्री धामी जी ने ट्रैकर्स युवाओ को शुभकामनाएं दी। इस अभियान में उत्तराखंड में साहसिक खेलो को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगा