
कावड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे बता दें कि हरिद्वार डामकोटी के नजदीक गंगा घाट पर शिव भक्तों को रुद्राक्ष की माला पहनाकर और उनका अभिनंदन कर कावड़ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी
बता दे की कावड़ यात्रा को भव्य रूप देने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया है और इस बार अलग से बजट जारी भी किया है यह पहली बार हो रहा है कि जब सरकार में किसी मेले को आयोजित कराने के लिए इतना बड़ा बजट जारी किया|
सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार में कावड़ियों के पैर धोए गए तथा उन्होंने कांवरियों को हर संभव मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया धामी जी ने कहा कि हम इस बार कावड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे साथ ही मार्ग पर कावड़ियों के रुकने के लिए संपूर्ण व्यवस्था भी की जा चुकी है कावड़ियों के पैर धोते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं भी शिव भक्त हूं और सभी कावड़ियों का सम्मान करता हूं।
बता दें कि इस बार धर्मनगरी हरिद्वार में लगभग दो करोड़ से ज्यादा कावड़िया आने की आशंका है जिनके लिए उत्तराखंड सरकार संपूर्ण व्यवस्था कर चुकी है इसी क्रम में जब पुष्कर सिंह धामी जी को हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने के लिए सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि हम कावड़ियों के लिए उचित व्यवस्था पर ज्यादा जोर दे सकते हैं।