मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने उत्तराखंड निवास की समीक्षा की, कहा यह उत्तराखंड की संस्कृति का आइया होना चाहिए…

0
Chief Secretary Dr SS Sandhu reviewed the Uttarakhand residence in New Delhi

सोमवार को मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने नई दिल्ली में स्थित निर्माणाधीन भवन उत्तराखंड निवास की समीक्षा की। उन्होंने कहा इस निवास में उत्तराखंड की संस्कृति दिखनी चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड निवास के सौंदर्यीकरण और डिजाइन कार्यों में सुधार के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि यह निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा से पहले पूर्ण हो जाए।

मुख्य सचिव ने भवन के एक एक कोने की जानकारी ली। उत्तराखंड सदन में किए जाने वाले नवीकरण को लेकर उन्होंने PWD अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा इस कार्य में उच्च गुणवत्ता वाला मैटेरियल प्रयोग होना चाहिए। भवन के एंट्रेंस और रिसेप्शन को उन्होंने अधिक खूबसूरत बनाने की बात कही। साथ में यह भी कहा कि निर्माण कार्य की क्वालिटी को थर्ड पार्टी चैक करेगी।

READ ALSO: मुख्यमंत्री ने किया ज्ञानवाणी चैनल का शुभारंभ, कहा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़े रखेगा यह चैनल….

READ ALSO: यहां तैतैया के झुंड ने किया ग्रामीणों पर हमला, एक की मौत और कई घायल…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here