उत्तराखंड शिक्षा विभाग प्राथमिक वर्ग और जूनियर वर्ग यानी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को जल्द से जल्द जूता और बस्ता उपलब्ध करवाने के संदर्भ में फैसला लेगा । बता दें इसके लिये प्रसाशन द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
वन्दना गबर्याल जी (प्रारंभिक शिक्षा निदेशक) ने निदेशक और राज्य के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। साथ ही सभी पंजीकृत बच्चों के बैंक खाते में जूते और बैग के लिये उचित धनराशि शीघ्र पहुंचाने की बात भी कही है।

लेकिन प्रशासन इस बात से थोड़ा चिंतित है कि राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के कई बच्चों के बैंक में खाते नहीं हैं,यह बात सामने आ रही है लेकिन इस समस्या के निवारण हेतु सभी शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि पंजीकृत छात्रों के बैंक एकाउंट जल्दी से जल्दी खुलवा लिये जाएं। साथ ही DBT के द्वारा सभी बच्चों के एकाउंट में धनराशि डाल दी जाएगी।






