Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को नि:शुल्क मिलेगा बस्ता...

उत्तराखण्ड: कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को नि:शुल्क मिलेगा बस्ता और जूता, 2 मिनिट में पड़िए पूरी जानकारी

0
Children from class 1 to 8 will get free bags and shoes in government school of Uttarakhand
Photo:Children from class 1 to 8 will get free bags and shoes in government school of Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग प्राथमिक वर्ग और जूनियर वर्ग यानी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को जल्द से जल्द जूता और बस्ता उपलब्ध करवाने के संदर्भ में फैसला लेगा । बता दें इसके लिये प्रसाशन द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

वन्दना गबर्याल जी (प्रारंभिक शिक्षा निदेशक) ने निदेशक और राज्य के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। साथ ही सभी पंजीकृत बच्चों के बैंक खाते में जूते और बैग के लिये उचित धनराशि शीघ्र पहुंचाने की बात भी कही है।

Children from class 1 to 8 will get free bags and shoes in government school of Uttarakhand
Photo: Children from class 1 to 8 will get free bags and shoes in government school of Uttarakhand

लेकिन प्रशासन इस बात से थोड़ा चिंतित है कि राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के कई बच्चों के बैंक में खाते नहीं हैं,यह बात सामने आ रही है लेकिन इस समस्या के निवारण हेतु सभी शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि पंजीकृत छात्रों के बैंक एकाउंट जल्दी से जल्दी खुलवा लिये जाएं। साथ ही DBT के द्वारा सभी बच्चों के एकाउंट में धनराशि डाल दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here