चीन ने LAC पर तैनात किए 60000 सैनिक, भारत ने भी बड़ाई सेना….

0
China deployed 60000 soldiers on LAC, India also increased its army.
Photo:China deployed 60000 soldiers on LAC, India also increased its army.

चीन की हमेशा से भारत से दुश्मनी रही है ऐसे में भारत को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि चीन कभी भी पलटवार कर सकता है। भारतीय सेना बड़े ही साहस और समझदारी से चीन के हर वार का पलटवार करती है। जैसे कि चीन ने हाल ही में इस कड़कड़ाती ठंड में एल ए सी के पार पूर्वी लद्दाख में 60,000 सैनिकों को तैनात किए है

तो ऐसे में भारत ने भी चीन का सामना करने के लिए उतने ही सैनिकों को इस पर तैनात कर लिया है ताकि चीन भारत के विरुद्ध किसी भी प्रकार का षड्यंत्र करने में सफल ना हो। जानकारी मिल रही है कि चीन ने लद्दाख के पास वाले क्षेत्रों से अपने सारे के सारे समर ट्रेनिंग ट्रूप को वापस बुला लिया है

लेकिन अभी भी वहां 60000 सैनिक तैनात हैं जोकि भारत के लिए खतरे से कम नहीं है ।ऐसे में भारत ने भी चीन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए कुछ प्रयास किए हैं। भारत ने लद्दाख में 14 कोर को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राइफल यूनिफॉर्म फोर्स का गठन किया।

इन बालों का गठन क्षेत्रीय अखंडता को ध्यान में रखते हुए आंतरिक विचार विमर्श करने के बाद किया किया।भारतीय सेना द्वारा एलएसी वाले पास को खुला रखा जा रहा है ताकि खतरे के वक्त जल्दी से सैनिकों को आगे बढ़ाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here