उत्तराखंड: हल्द्वानी के इन छह रूटों पर दौड़ेगी सिटी बस, जाम से मिलेगा छुटकारा, देखिए लिस्ट…

0
City bus will run on these six routes of Haldwani, there will be relief from traffic jam….
City bus will run on these six routes of Haldwani, there will be relief from traffic jam (Image Source: Social Media)

 हल्द्वानी शहर में 6 रूटों पर चलेंगी सिटी बस। जानकारी के लिए आपको बता दे कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक एवं यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए 6 रूटों पर सिटी बसों को संचालित करने की नीति बनाई जा रही है। 6 विभिन्न रूटों पर बसों के सुचारू रूप से संचालन के उपरांत यात्रियों को जाम एवं अन्य बसों के उपलब्ध न होने की समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी।

बसों के संचालन संबंधित निर्णय 5 नवंबर को होने वाली आर टी ए की बैठक में लिया जाएगा। आपको यह भी बता दे कि इन सिटी बसों में सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा जिसके अंतर्गत बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी। 

निर्धारित रूटों की बात करे तो इनमें है

१. रानीबाग-काठगोदाम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन हल्द्वानी से स्टेडियम रोड मुखानी, लामाचौड़ से पंचक्की से रानीबाग

२. बस अड्डे से मंगल पड़ाव, पंचायत घर, आर टी ओ एवं मुखानी से बस अड्डे 

३. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से तीनपानी, गन्ना सेंटर, सुशीला तिवारी से कालाढूंगी फिर बस स्टेशन 

४. सिंधी चौराहे से रामपुर रोड, देवलचौड़ से गैस गोदाम मार्ग

५. दुर्गा सिटी सेंटर से मुखानी एवं कुसुमखेड़ा

६. स्टेडियम से ऊंचपुल, कटघरिया, ब्लॉक, कालाढूंगी से बस स्टैंड

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here