धर्मनगरी कहलाने वाले शहर हरिद्वार से एक बार फिर दहला देने वाली खबर सामने आयी है। मात्र कक्षा 9 की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की है। यहाँ कोतवली ज्वालापुर इलाके में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। दरअसल छात्रा की तबियत शुक्रवार रात अचानक बिगड़ गयी। बेटी की तबियत बिगड़ने परेशान परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गये। अस्पताल से जो खबर सामने आई उसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। सब हैरान हो गये क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी थी।
डॉक्टरों ने परिजनों को कहा कि उनकी नाबालिग लड़की गर्भवती है। अगले दिन शनिवार की सुबह परिजन आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने ज्वालापुर कोतवली पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां उन्हें रिपोर्ट दर्ज करवायी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने पोक्सो दुष्कर्म की धाराओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंशुल ने बहला फुसलाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।