उत्तरकाशी में धराली में बादल फटा कई लोगों के दबने की खबर

0
Cloud burst in Dharali in Uttarkashi, many people reported buried
Cloud burst in Dharali in Uttarkashi, many people reported buried (Image Source: Social Media)

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव के पास खीरगंगा में बादल फटने से बड़ी बाढ़ आ गई है। घटना से कई लोगों के दबने की खबर है। कई होटलों में पानी और मिट्टी घुस गई है। धराली के बाजार इलाके में बहुत नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दूसरी तरफ लोगों के फंसे होने की सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here