मुख्यमंत्री धामी ने आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय कला यात्रा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप प्रतिभाग लिया….

0
CM Dhami participated as the chief guest in the inaugural ceremony of the National Art Yatra

मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता दर्शन हॉल में स्नेहिल संस्था ने आयोजित प्रोग्रम आज़ादी का अमृत इस समारोह का उद्घटान करने के लिए अतिथि बन कर आए। इस समारोह में उन्होंने कहा कि शहीदो और क्रांतिकारियों की कला और साहित्यिक गतिविधियों से उनको याद किया जा रहा है। यह एक प्रंशसा की बात है। हमारे देश के क्रांतिकारी, बलिदानियों और देश की आज़ादी के लिए योगदान देने वालो की याद में पूरे देह आज़ादी के महोत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत देश को एक अलग पहचान दिलाई है। देश मे हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 04 जुलाई को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरी कोशिश यही रही है कि देश के शहीदो और आंदोलनकारियों के सपने पूरे हो सके। मैंने 100 दिनों में प्रदेशवासियों की सेवा करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। सरकार जनता के साथ साझेदारी के रूप में कार्य कर रही है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, भगतसिंह, चन्द्र शेखर आज़ाद इनके अलावा अन्य क्रांतिकारी और आंदोलनकारियों की पेंटिंग की देखभाल की। इस समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, भाजपा नेता श्री बलजीत सोनी, श्रीमती मंजुला सिंह, और भी अन्य शामिल थे।

READ ALSO: किराया मांगने पर ऑटो सवार शख्स को ट्रैफिक पुलिस ने पीटा, फिर यात्री ने भी कर दी जमकर पिटाई, देखिए वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here