
राज्य के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी यूं तो चर्चाओं में बने रहते हैं । राज्य के हर मुद्दों पर धामी ने तुरंत फैसला लेकर बेहतर निर्णय लिए है। साथ ही कई छेत्र में नई योजनाएं लाकर जनता को लाभान्वित किया है।जिससे की जनता के बीच में एक अलग जगह बनाई थी।
इसी क्रम में धामी ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए कार्पस फंड के तहत 50 हजार रूपये फंड देने की घोषणा की है।धामी ने छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य और उनकी स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उनके लिए सेनेटरी पैड्स की व्यवस्था और अन्य जरूरत मंद के लिए इस फंड की घोषणा की है।
धामी ने देहरादून के प्रेम नगर के बनियावाला में स्थित सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में लोकार्पण किया।इसी दौरान छात्रावास में रहने वाली नन्ही बालिकाओं के प्रति धामी ने स्नेह प्रकट किया।साथ ही उन्हें स्कूली ड्रेस भी दिए।
इसी समय उन्होंने नन्ही लडकी को प्रेम पूर्वक जूते पहनाकर बच्ची के प्रति प्यार दिखाकर उसके लैस भी स्वयं बांधकर सबका दिल जीत लिया।साथ ही उन्हें अपने हाथ से खाना भी खिलाया जिसके बाद से नन्ही बच्चियां भी खुश नजर आए।
3.76 करोड़ की लागत से बना इस छात्रावास का लोकार्पण मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को किया लोकार्पण के मौके पर पहुंचे शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि राज्य में ऐसे 11 छात्रावास बनाए गए हैं जिसमें बेसहारा और निर्धन बच्चों को छात्रावास के तहत भोजन ,और शिक्षा संबंधी सामग्री मुहैया करवाई जा रही है।राज्य में स्थित इन छात्रावास में लगभग 750 बच्चो की रहने की क्षमता है।
इन छात्रावास में लगभग अभी 650 बच्चे पढ़ रहे है । जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों के कक्षा 1 से लेकर 8 वी तक की 112 निर्धन लड़किया भी पढ़ रही है।
बता दे की जिलाधिकारी सोनिका ने भी छात्रावास में किचेन और अन्य जरूरी सामग्री के लिए 11 लाख रूपये दिए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा छात्रावास के लोकार्पण के मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.मुकुल कुमार सती ,जिलाधिकारी सोनिका और सचिव मीनाक्षी सुंदरम मौजूद रहे।