सीएम पुष्कर सिंह धामी ने द हंस फाउण्डेशन डायलिसिस केन्द्र का लोकार्पण किया

0
CM dhmai ne the Hans foundation dialysis center ka lokarpan kiya

देहरादून में द हंस फाउंडेशन डायलिसिस सेंटर में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला जी के जन्मोस्तव पर उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना करते हुए हंस फाउंडेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज और माता मंगला जी ने प्रदेश को 14 डायालिसिस सेंट्रो और 13 हॉस्पिटल्स को गिफ्ट दिये।

मुख्यमंत्री धामी जी ने कहा कि माता मंगला जी और श्री भोले महाराज जी ने अपना पूरा जीवन परमार्थ के लिए समर्पित किया है। उनके लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। स्वास्थय सुविधाओं और भोजन की सेवा भी की गई।

स्वास्थ्य मंत्री ड्रॉ. धन सिंह रावत ने भी माता मंगला जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। माता मंगला जी और श्री भोले जी महाराज ने उत्तराखंड को कई तोहफे दिए है। आज स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने डायालिसिस सेंटर और हॉस्पिटल की बड़ी सौगात दी है। वही 12 अलग अलग डिग्री कॉलेज के लिए उन्होंने एक लाख किताबे भी दी है।

माता मंगला जी ने कहा कि, मेरी भगवान से दुआ है कि मुझे जितना भी समय मिले मैं लोगो की सेवा कर सकूं। लोगो की समस्याओं के लिए हम सभी को कोशिश करनी चाहिए। आज हम जिन लोगो और बच्चो की सेवा कर रहे है वह कल अपने पैरों पर खड़े होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here