उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजा विजय सिंह और सेनापति कल्याण सिंह को ग्राम कुंजा बहादुपुर, भगवानपुर में शहीद दिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि कुंजा बहादुरपुर में किसानों के लिए स्कूल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरो की भूमि कुंजा बहादुरपुर आने का सुख मिला। राजा विजय सिंह को सलाम करते हए उन्होंने सभी शहीद सेनानियों को सलामी दी जिन्होंने देश के लिए खुद का बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे है। और मुझे वीरो और विद्यार्थी के बीच काम करने का मौका मिला। अभी तक उत्तराखंड में व्यवसाय में 70 प्रतिशत लोगो को व्यवसाय में काम मिले इसके लिए आर्थिक स्तिथि में सुधार हो इसके लिए सरकार और ज्यादा कोशिश कर रही है।
आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूहों , क्लस्टरों के राज्य में काम करने वाली प्रदेश की बहनों को 5 लाख रुपय बिना ब्याज के दिये जाएंगे। दूसरी ओर ग्राम प्रधानों की इनकम 1500 रुपय से बढ़कर 3500 रुपय कर दिए है। बिजली का बिल माफ कर दिया गया है और गन्ने का रेट अभी तय नही किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक प्रदेश के 95 प्रतिशत क्षेत्रो में वैक्सीनशन करवा दिया है।
उत्तराखंड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना और वेटरन की पेंशन 8 हज़ार रुपय से बढ़कर 10 हज़ार रुपय कर दी है। वही सैनिको के बच्चो के लिए हल्द्वानी में स्कूल बनाए जाएंगे। उत्तराखंड आयुष्मान योजना अभियान में 3.5 लाख लोगो का मुफ्त इलाज हो चुका है। अब दूसरी बार फिर आयुष्मान योजना के मुफ्त कार्ड बनाए जाएंगे और 207 प्रकार की अलग अलग जांच भी की जाएगी।
READ ALSO: उत्तराखंड: पतंजलि योगपीठ में मचा हड़कंप, साध्वी ने गुरुकुल की छत से कूदकर की आत्महत्या…