देहरादून- आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप में युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में 24 हज़ार सरकारी खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू की जाएगी। और उन्होंने बताया कि लाखों लोगों को स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में हुए बेरोजगार लोगों को भर्ती के दौरान आयु सीमा में 1 साल की छूट दी जाएगी। एनडीए, सीडीएस, लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए 50 हज़ार की धनराशि दी जाएगी।
करोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए भी वात्सल्य योजना शुरू की गई है। जिसमें डीबीटी द्वारा चयनित बच्चों के बैंक खातों में 3-3 हजार की धनराशि ट्रांसफर की जा रही है। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत पहले दो बच्चियों या जुड़वा बच्चियों के जन्म पर माता और नवजात शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना से प्रभावित चार धाम यात्रा व पर्यटन छेत्र से जुड़े 1.64 लाख के लिए 200 करोड़ और हेल्थ सेक्टर या हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के लिए 205 करोड़ रूपए का पैकेज स्वीकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मेन मुद्दा सभी क्षेत्रों का पूर्ण तरह से विकास करना है। हमारा विश्वास कार्यों को सुलझाने में है ना कि उलझाने में है। हमारी सरकार बात कम और काम ज्यादा करके दिखाएगी। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि जिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार तक को जनता की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से भावनात्मक लगाव है। राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री हमेशा हमें अपनी राय देते रहते हैं। पिछले 7 साल में प्रदेश को सड़क व रेल की अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं मिलती रही है।
READ ALSO: सेना के नकली दस्तावेज बनाकर जा रहे थे विदेश, STF और आर्मी इंटेलिजेंस कर रही है जांच..






