बुधवार को ऋषिकेश में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री मोदी जी के यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरिश्रण किया। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल का प्रशासन और वहां के कर्मचारियों से बातचीत करके जानकारी ली। नरेन्द्र मोदी जी के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हए व्यवस्था भी चेक कर ली जाए। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा अन्य के अलावा पुलिस अधिकारी भी थे।
प्रधानमंत्री मोदी देवभूमि उत्तराखंड के साथ देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगवा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से बेहद लगाव है। तभी तो उत्तराखंड को आल वेदर रोड, ऋषिकेश और कर्णप्रयाग रेल लाइन , उड़ान योजना से एयर कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के साथ ही केदारनाथ को और बेहतर बनाने की योजना कर रहे है। प्रधानमंत्री जब भी देवभूमि आते है काम करने की अलग ही शक्ति मिलती है। प्रधानमंत्री जी की ये कोशिश उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए लाभकारी है।
READ ALSO: प्रतिमाह ससुराल वालों को देता था 20 हजार रूपए, डिमांड बढ़ने पर करी आत्महत्या….
READ ALSO: देहरादून: अपने ही परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट, दरिंदे को मिली सजा ए मौत…