उत्तराखंड: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया। उन्होंने देश को स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री हम सबके लिए प्रेरणादायी है। राष्ट्र के प्रति सम्पूर्ण समर्पण से उन्होंने एक अद्भुत मिसाल कायम की। वह अपने सम्पूर्ण जीवन में सादगी और सत्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं।
READ ALSO: अल्मोड़ा: पति को था पत्नी पर अवैध संबंधों को शक, पड़ोसी की गर्दन गंडासे से काटी, हालत गंभीर….
READ ALSO: उत्तराखंड: प्रवीण भंडारी की मौत का राज खुला, दोस्त ने ही करी हत्या