
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल परियोजना तेज़ी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में इस परियोजना की अद्यतन रिपोर्ट पेश की और सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया कि काम प्रगति पर है और जल्द ही पहाड़ों में ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। परियोजना को साल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रेल लाइन केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा सहयोग मिल रहा है। यह लाइन करीब 125 किलोमीटर लंबी होगी, जिसका अधिकतर हिस्सा सुरंगों से होकर गुज़रेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में हर मौसम में सुचारु यात्रा के लिए यह बड़ी पहल है।
परियोजना में 16 मुख्य सुरंगें (98 किमी लंबी) और 12 एस्कैप सुरंगें शामिल हैं। यह लाइन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली — इन पाँच जिलों को जोड़ेगी। इससे 7 घंटे का सफर घटकर सिर्फ 2 घंटे में पूरा हो सकेगा।
रेल मार्ग से चारधाम यात्रा और चीन सीमा तक पहुंच आसान होगी। साथ ही, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सपना अब साकार होने के करीब है।