मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हल्द्वानी का दौरा किया। वह दोपहर को हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री एमबीपीजी कॉलेज में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन करने आये। इसके बाद यहां 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ।
सीएम रावत ने कहा कि राज्य में सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है। इसलिए सभी युवा कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। इसके साथ साथ और लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में 400 करोड़ रुपयों से अधिक का खर्चा होगा। लेकिन सरकार सभी के साथ है। सबको स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
उत्तराखंड: एक हफ्ते के अंदर परिवार से उठी चार अर्थियां…परिवार में छाया मातम..
मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने मीडिया को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित किया। और कहा कि उन्हें भी प्राथमिकता से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील भी की। उन्होंने कहा लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। बहुत जरूरी हो तो ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलें वरना घर में ही सुरक्षित रहें।