उत्तराखंड में अब राज्य सरकार कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की तैयारी कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बुधवार को सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों को कर्फ्यू में ढील देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि सरकार कुछ इलाकों में चरणबद्ध तरीके से बाजार को अनलॉक कर सकती है।
बताया जा रहा है कि कम संक्रमित वाले इलाकों में सरकार बाजार खोलने की योजना बना सकती है। हालांकि जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही यह निर्णय लिया जाएगा। इस विषय में आज मुख्यमंत्री जिलाधिकारियों से बात करेंगे जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी मुख्यमंत्री से बाजार खोलने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में कई जगह संक्रमण कम हो गया हैं। ऐसे में कम संक्रमण वाले इलाकों में दुकानों को खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। व्यापारी संगठन ने भी मुख्यमंत्री से इस विषय में अनुरोध किया है। 5 प्रतिशत से नीचे वाले जिलों में केंद्र सरकार ने भी अनलॉक करने की छूट दे रखी है।
प्रदेश में तीरथ सरकार अब कर्फ्यू में ढील देने पर विचार कर रही है।राज्य में कोराना संक्रमण थोड़ा कम हो चुका है। इसलिए व्यापारियों और कारोबारियों को अधिक नुक़सान होने से बचाने के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। लेकिन अभी भी राज्य में रोजाना एक हजार के करीब नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसलिए सरकार ज़ल्दबाज़ी में कोई निर्णय नहीं लेगी। जिलाधिकारियों से बातचीत करने के बाद ही मुख्यमंत्री कोई फैसला लेंगे।
बता दे की कर्फ्यू में इन 5 जिलों को राहत मिल सकती है जिसमे शामिल है बागेश्वर,देहरादून,चंपावत,हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर क्युकी इन 5 जिलों में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट लगातार बढ़ा है और एक्टिव कैसे लगातार घटे है.