उत्तराखण्ड: CM योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को उत्तराखण्ड में जनसभा करेंगे…

0
CM Yogi Adityanath will hold a public meeting in Uttarakhand on February 12.
Photo:CM Yogi Adityanath will hold a public meeting in Uttarakhand on February 12. (Source:Social Media)

जैसे-जैसे चुनावों का दौर नजदीक आ रहा है,सभी पॉलिटिकल पार्टी ने अपना प्रचार प्रसार बढ़ा दिया है।उत्तराखंड के अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग तरह से वोट मांगे जा रहे है। भाजपा ने भी अब विधानसभा चुनावों के लिए अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।

वहीं अब 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तराखंड दौरे पर आएंगे और तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में जनसभा करेंगे।इसकी तैयारियां जोरों शोरों से भाजपा संगठन द्वारा शुरू हो चुकी है।

12 फरवरी को सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 11:00 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वह टिहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए 12:00 बजे निकलेंगे।

यह संबोधन 12:30 बजे तक होगा इसके बाद वे कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2:20 से 2:50 तक वहां की जनसभा को संबोधित करेंगे।आखिर में वे रुड़की विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को 4:05 से 4:35 तक संबोधित करेंगे। इसके बाद वे फिर से 5:20 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here