कर्नल अजय कोठियाल का नेक काम, 20 बेड का मिनी आर्मी टाइप अस्पताल तैयार…

0
Col. Ajay Kothiyal's noble work, 20 bed mini army type hospital ready

कोरोना वायरस ने पूरे देश में तहलका मचाया हुआ है। ऐसे में बहुत से लोग मदद के लिए सामने आ रहे है।उत्तराखंड में भी इस वक्त बहुत बुरी स्तिथि बनी हुई है,जिसका सामना करने के लिए बहुत से लोग मदद के लिए सामने आ रहे है। ऐसे ही एक शख्स है कर्नल अजय कोठियाल।जी हां,कर्नल अजय जी की गैर सरकारी संस्था यूथ फाउंडेशन ने भी मदद का हाथ आगे बढाया है।इनकी फाउंडेशन ने देहरादून में 20 बेड का अस्पताल तैयार किया है।

यह एक सेना के अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है।इस अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स काम कर रहे है और यहां ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद है।इस एक महीने में इस फाउंडेशन ने 90 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को पहुंचाए है,साथ ही मीडिया से हर तरह से संभव दूरी बनाई है। इस हॉस्पिटल को मिनी हॉस्पिटल कहा गया है।

साथ ही इसमें डॉक्टर्स और नर्स के साथ साथ म्यांमार और केदारनाथ में काम कर रही यूथ फाउंडेशन की टीम के कुछ सदस्य भी मौजूद रहेंगे।इसके लिए सरकार से भी अनुमति ले ली गई है।आने वाले हफ्ते के अंदर ही इस अस्पताल को शुरू कर दिया जाएगा। कोरोनाकाल के इस दौर में उनका यह सरहनीय कार्य बहुत से लोगों की जान बचा सकता है।उन्होंने एक बेहतरीन काम किया है।

ALSO READ: दुखद खबर: ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान सहित 3 लोगो ने करी आत्महत्या..

ALSO READ THIS:10 हत्या के आरोपी को पकड़ने ग्वालियर गयी यूपी पुलिस, बदमाशों ने पुलिस को ही बना लिया बंधक….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here