रुद्रप्रयाग: स्पीड ने छीन ली जिंदगी, तेजगति से आ रहा था बाइक सवार, बस से टकराया और मौत

0
Collision between tempo traveler and bike rider in Rudraprayag
Collision between tempo traveler and bike rider in Rudraprayag(Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में लगातार सड़क हादसे होते ही जा रहे हैं और इन सड़क हादसों में लगातार लोगों की मृत्यु हो रही है. आज शनिवार शाम लगभग 4:41 बजे केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर तिलवाड़ा के समीप एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और उसके साथ बैठी युवती को बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल है.

स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बता दे कि उसे बाइक की वाहन संख्या UKO7 BH 0465 है. जो की रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग की ओर आ रहा था. स्थानीय लोगों का यह कहना है कि बाइक सवारी बहुत ही ज्यादा तेज गति से आ रहा था जिस वजह से तिलवाड़ा रामपुर के समीप मोड़ पर वह अपनी बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे टेंपो ट्रैवलर वहां से जा टकराया.

यह टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी की बाइक सवारी युवा के सर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. स्थानीय लोगो द्वारा दी गई सूचना पर अगस्त्य मुनि थाना पुलिस  मौके पर पहुंचकर उसमें तक युवक की पहचान में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मृदा की वह चोपता का रहने वाला है और वह युवती तलवाड़ी के नजदीकी गांव की है. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस वजह से युवती के परिजन उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले गए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here