उत्तराखंड की दीक्षिता जोशी को बधाई, UPSC परीक्षा में हासिल करी 58वीं रैंक बनेगी IAS

0
Dikshita Joshi UPSC Result
Dikshita Joshi UPSC Result (Image Source: Social Media)

उत्तराखण्ड राज्य की एक और बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली दीक्षिता जोशी की. दीक्षिता ने यूपीएससी परीक्षा में 58 वीं रैंक हासिल की है . बता दे की दीक्षिता बिना कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली दिक्षीता के अनुसार उन्होंने अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत की है. दीक्षिता मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या गांव की है.

फिलहाल वह नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पीलीकोठी में रहती हैं. दीक्षित की सफलता से उनका परिवार बहुत खुश है और समूचे क्षेत्र के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. दिक्षिता के सफलता इसलिए भी बेहद मायने रखती है क्योंकि उन्होंने पिछली दो बार आईएएस की परीक्षा दी है जिसमें कि वह असफल रही.

लेकिन दीक्षिता ने हार नहीं मानी और उन्होंने पुनः प्रयास किया और जिसकी बदौलत उन्हें समूचे भारत में 58 वी रैंक प्राप्त हुई है. दिक्षिता ने आईएएस ऑफिसर बन कर समूचे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. दीक्षिता की मां दीपा जोशी पहाड़पानी के खीमराम आर्य इंटर कॉलेज में हिंदी विषय की प्रवक्ता है.

दीक्षिता के पिता आईके पांडे नैनीताल में बीडी पांडे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. दीक्षिता ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके समूचे उत्तराखंड को गोरान्वित किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here