उत्तराखंड में हुनर की कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ी राज्य स्तर के खेलों से लेकर नेशनल गेम्स तक अपना दबदबा बनाए हुए हैं. आपको बता दें गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में 10 किलोमीटर रेस में अंकित कुमार पौड़ी गढ़वाल निवासी ने गोल्ड मेडल जीता है.
अंकित कुमार ने अपनी रेस में एक्सेलरेट किया और रेस के अंतिम क्षणों में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया.अंकित कुमार ने 10 किलोमीटर की रेस में पहले स्थान पर आकर चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया.अंकित कुमार जो कि राठ छेत्र के बनास पैठाणी के निवासी हैं.
उन्होंने 29 मिनट 51 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए एथलेटिक्स स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है.अंकित कुमार ने अपनी शिक्षा 5वीं क्लास तक बनास स्कूल में प्राप्त की है.तदोपरांत अंकित ने राजकीय इंटर कॉलेज हिंवालीधार में 12वीं की शिक्षा प्राप्त कि.
आपको बता दें कि अंकित कुमार ने कई बार खेलों में भाग लेकर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. अंकित की कामयाबी यह साबित करती है कि कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल होती है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने अंकित कुमार को बधाइयां दी है.