गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पहनावे की वजह से चर्चे में बने हुए है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री को मणिपुर का गमछा और उत्तराखंड की टोपी (Uttarakhand topi) पहने देखा गया।इसके बाद से उत्तराखंड की टोपी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी।
लेकिन राजनीतिक तौर पर अब कांग्रेस पार्टी इस पर भी कटाक्ष कर रही है।और इस सब को चुनावी नौटंकी बता रही है।वहीं भाजपा का कहना है कि उन्होंने फिर से अपने जुड़ाव को उत्तराखंड से प्रदर्शित किया है।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव में लाभ के लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली और चुनाव खत्म होने के बाद वह दाढ़ी गायब हो गई।बिल्कुल इसी तह चुनाव खत्म होने के बाद उत्तराखंड की टोपी भी ढूंढी जायेगी। प्रधानमंत्री की केवल यह एक चुनावी नौटंकी है।
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि राजकीय पुष्प ब्रह्म कमल और उत्तराखंड टोपी की पहचान राष्ट्रीय है। इसे प्रधानमंत्री ने पहना तो यह बहुत खुशी की बात है, लेकिन उन्होंने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं,इसे केवल राज्य में होने वाले चुनाव के लिए न पहना गया हो और आगे भी प्रधानमंत्री यही टोपी पहनना जारी रखेंगे।






