
नंदा राजजात यात्रा स्थगित किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस संबंध में आज महापंचायत की गई है। नंदा राजजात हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाली सबसे लंबी पैदल यात्रा है। 280 किमी लंबी यह यात्रा 20 दिन चलनी थी। लेकिन अब समिति का कहना है कि यह जात इस वर्ष नहीं हो सकेगी।





