उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, सहकारी बैंकों में 380 पदों पर निकली भर्ती, पढ़िए पूरी डिटेल….

0
Cooperative banks recruitment for 380 posts in Uttarakhand

कोरोना की दूसरी लहर से सभी जगह बेरोजगारी बढ़ गई। साथ ही कई विभागों में भी भर्ती नहीं हो पाई।अब अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है,इसके साथ ही बहुत से सरकारी विभागों ने अपने खाली पदों को भरने का निर्णय भी लिया है। यह काम जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक का भी आयोजन किया। यहां सभी जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन और अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में जल्द ही अलग अलग जगह एटीएम को स्थापित किया जाने पर,रिक्त पदों पर भर्ती, नई शाखाएं खोले जाने पर और कुछ अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा सहकारी बैंकों के 380 पदों पर भर्ती होंगी जिस चीज की जिम्मेदारी आईबीपीएस को दी गई है। पूरे प्रदेश भर में 10 राज्य सहकारी बैंक एवं 10 जिला सहकारी बैंक हैं।इन सभी के वर्ग 3 व 4 से ऊपर के पद खाली है जो जल्द ही भरे जायेंगे। यह निर्देश मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा महाप्रबंधक और सभी चेयरमैन को दिए गए। बैठक में उन्होंने अन्य बातों पर भी गौर किया।

उन्होंने कहा यदि उन्हे यानि नेशनल बैंक से कॉपरेटिव बैंक प्रतिस्पर्धा करती है तो उन सभी को जल्द से जल्द सभी उपभोक्ताओं को अत्याधिक सुविधाएं देनी होंगी। साथ ही मंत्री ने डाटा सेंटर को तुरंत ही स्थापित करने के लिए टीसीआईएल को निर्देश भी दिए है। यह कर मुख्यमंत्री इसका 15 जुलाई तक उद्घाटन कर सकती है।

READ ALSO: क्या आपने कभी ऐसे सोते हुए हाथियों को देखा है?, देखिए इस तस्वीर में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here