उत्तराखंड से आ रही है एक बड़ी खबर। राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 22 जून तक बढ़ा दिया है। प्रदेश में भले ही कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है लेकिन सरकार किसी भी प्रकार की ढील नहीं देना चाहती है। तीरथ सरकार हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है। हालांकि इस बार राज्य के लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर जरूर सामने आयी है।
सरकार ने रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले के लोगों के लिए 15 जून से चार धाम के कपाट खोल दिए हैं। सरकार ने इस हफ्ते के कर्फ्यू में कुछ रियायतें जरूर दी है। कर्फ्यू गाइडलाइंस के अनुसार, हफ्ते में 3 दिन बाजारों को खुलने की अनुमति होगी तो वहीं मिठाई की दुकानों को भी हफ्ते में 5 दिन खुलने की इजाजत है।
लोकल गाड़ियों जैसे विक्रम और ऑटो रिक्शा के संचालन में भी छूट दी गई है। राजस्व न्यायालय को भी खुलने की अनुमति है। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ रहे लोगों को 72 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना आवश्यक है।
READ ALSO: शॉर्ट सर्विस कमिशन की 191 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून, जल्द करें apply….