पिथौरागढ़- फरवरी महीने में शुरू हुई सेना की भर्ती का अगला पड़ाव 25 जुलाई को लिखित परीक्षा के रूप में सफल होगा। अगर चुने हुए अभ्यार्थियों के पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट ना हुई तो उन्हें परेशानी आ सकती है। फरवरी महीने में हुई रानीखेत में सेना भर्ती का फिजिकल और मेडिकल हो चुका था। जिसमे पास हुए सभी अभ्यार्थियों को अगले पड़ाव यानी लिखित परीक्षा के लिए 25 जुलाई की तिथि चुनी गई।
भर्ती निर्देशक के सूचना विभाग ने बताया की सभी अभ्यार्थियों को 24 जुलाई की रात्रि 2:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही सभी को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए सावधानियां बरतनी पड़ेगी, इसके लिए फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर के साथ हैं युवाओं को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिन्हें अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है, वे 23 जुलाई तक एआरओ पिथौरागढ़ कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बगैर प्रवेश पत्र के लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। READ ALSO: फिर से गंगा किनारे दारू पीकर मर्यादा लांघ रहे थे हरियाणा के युवक, पुलिस ने सिखाया सबक, देखिए..
READ ALSO: अगर SSC GD कांस्टेबल भर्ती की मेरिट में समान नंबर आए तो किसका होगा चयन, पड़िए नियम..