दिल्ली मेट्रो इन दिनों अपनी रफ्तार और सुविधाओं से ज्यादा वीडियो और रील्स को लेकर सुर्खियों में रहने लगी है। कभी डांस वीडियो, तो कभी कपल्स के किसिंग सीन…ऐसा लगता है कि इंस्टाग्राम के रील्स प्रेमियों के लिए दिल्ली मेट्रो पसंदीदा जगह बन गई है।
अब एक और वीडियो इंटरनेट पर रॉकेट की रफ्तार से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल चलती मेट्रो ट्रेन के अंदर अंतरंग पलों में नजर आ रहा है। हालांकि ये वीडियो किस तारीख का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी हुई है, जबकि लड़का घुटनों के बल फर्श पर बैठा हुआ है। इसके बाद लड़का कैन से लड़की के मुंह में सॉफ्ट ड्रिंक डालता है और फिर लड़की उसी सॉफ्ट ड्रिंक के सिप को अपने मुंह से लड़के के मुंह में डालती है। 24 सेकंड के इस वीडियो में मेट्रो कोच के अंदर कुछ और यात्री भी नजर आ रहे हैं, जो उन्हें ऐसा करते हुए देख रहे हैं और असहज महसूस कर रहे हैं।
New day, New Delhi metro scenepic.twitter.com/yVhPV6mzcb
— if (@pioneerbhatt) October 10, 2023
ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है और लोग कमेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली मेट्रो से जब इस वीडियो को लेकर पूछा गया तो जवाब में कहा गया कि ऐसी स्थिति में मेट्रो कोच के अंदर मौजूद अन्य यात्रियों को तुरंत ऐसी घटनाओं को रिपोर्ट करना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के अंदर बनाए गए इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं
वीडियो को लेकर यूजर्स ने क्या-क्या लिखा?
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एक हैंडल से लिखा गया, ‘क्या दिल्ली मेट्रो को अब बंद कर देना चाहिए? या एंटरटेनमेंट के लिए यही सबसे अच्छी जगह है?’ एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो को अब किराया बढ़ा देना चाहिए, क्योंकि यात्रा के साथ-साथ यात्रियों को मनोरंजन की भी सुविधा मिल रही है।’ एक और यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों की पहचान कर इनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘बस यही देखना बाकी था।’