दुखद खबर: छत्तीसगढ़ में तैनात बागेश्वर के रहने वाले CRPF जवान की मौत

0
CRPF jawan resident of Bageshwar posted in Chhattisgarh died
CRPF jawan resident of Bageshwar posted in Chhattisgarh died (Image Source: Social Media)

छत्तीसगढ़ से इस समय कुछ दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली है बता दे कि बागेश्वर में रहने वाले वहां तैनात सीआरपीएफ के एक जवान की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि सरयू गोमती संगम जवान का अंतिम संस्कार किया गया बता दें कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई

डूंगर गांव निवासी देवेंद्र सिंह परिहार निवासी 45 वर्षीय पुत्र दिवंगत गुसाईं सिंह परिहार सीआरपीएफ में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में थी बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह 22 सितंबर को ड्यूटी पर लौटे थे।

वह 5 सितंबर से अपने गांव छुट्टी आ रखे थे बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में एक्सिडेंट में उन्हें गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उन्हें चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। जवान के शरीर को उनके मूल गांव ले जाया गया है।

जहां उनका शव देख कर परिजनो में कोहराम मचा हुआ है बता दें कि मृतक जवान की चार बेटियां हैं। जहां सबसे बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में है और 17 साल की है वहीं उनकी पत्नी बसंती देवी भी उनका शव देखकर बेसुध हो गई और समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here