
सोशल मीडिया पर कई बार अपने बुजुर्ग माता-पिता या सास ससुर के साथ बदसलूकी और उन्हें मारने की वीडियो सामने आती हैं ।
ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तराखंड में। जहां उत्तरकाशी जनपद की महिला ने खाना मांगने पर अपने बुजुर्ग ससुर की बेरहमी से जमकर पिटाई कर बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी।मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में दिखाया जा रहा है किस तरह बहू अपने ससुर को पीट रही है जानकारी के मुताबिक ससुर ने अपनी बहू से खाना मांगा । जिसके बाद बहु ने अपने ससुर को खाना तो नहीं दिया लेकिन बुजुर्ग ससुर की पिटाई कर दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खबर प्रशासन तक पहुंच गई है आसपास के लोगों ने भी बहू के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।





