देहरादून अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा हुई शुरू, 55 मिनट में पूरा होगा सफर, जानिए किराया और टाइमिंग

0
Dehradun Almora helicopter service started, know the fare and timing
Dehradun Almora helicopter service started, know the fare and timing (Image Source: Social Media)

अल्मोड़ा: सड़कों में लगते जाम और समय की बचत कराएगी अल्मोड़ा से देहरादून हेलीकॉप्टर सेवा जो अब शुरू हो चुकी है। जी हां अल्मोड़ा से देहरादून के लिए अब हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। अब 10-12 घंटे सड़क रास्ते से ना यात्रा कर आप अल्मोड़ा देहरादून की दूरी केवल 45 मिनट में तय कर पाएंगे।

अगर आप अल्मोड़ा से देहरादून यात्रा कर रहे है तो आपको टाटिक जाना होगा जहां से हेलीपैड से आप 11 सीटर तथा डबल इंजन के हेलीकॉप्टर में सवार होकर देहरादून पहुंच सकते हैं। यह सेवा 3 अक्टूबर को शुरू की गई थी तथा हेलीकॉप्टर सर्विस का शेड्यूल इस प्रकार हैं:

सोमवार से शनिवार तक देहरादून से हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे उड़ान भरेगा तथा करीब 11.45 के करीब हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पहुंचेगा। इसके बाद 12:05 पर हेलीकाप्टर अल्मोड़ा से देहरादून के लिए उडान भरेगा। जिसका प्रति व्यक्ति किराया ₹4,989 निर्धारित किया गया है, जिसमें लगभग 55 मिनट का समय लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here