अल्मोड़ा से देहरादून एक यात्री को लेकर पहुंचा हेलीकॉप्टर…

0
Dehradun to almora helicopter service update
Dehradun to almora helicopter service update (Image Source: Social Media)

अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शुरू हुई हेलिकॉप्टर सेवा की खबरे तो अपने पढ़ी होंगी जिससे संबंधित एक और खबर हम आपके लिए लाए है। 

जानकारी के लिए आपको बता दे की अल्मोड़ा से देहरादून चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा को जनता के बीच प्रचलित होने में अभी समय लग सकता है। जैसा कि शुक्रवार को देखा गया की देहरादून से हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा खाली पहुंचा, और अल्मोड़ा से भी केवल एक यात्री ही देहरादून के लिए रवाना हुआ।

शनिवार के लिए भी शाम तक कोई ऑनलाइन बुकिंग हैली सेवा को नहीं मिल पाई। लोगो में हैली सेवा का उत्साह फिलहाल उतना नहीं देखा जा रहा जिस कारणवश बहुत ही कम यात्री हेलिकॉप्टर के जरिए अल्मोड़ा देहरादून यात्रा करते नजर आ रहे है।

अल्मोड़ा के टाटीक हेलीपेड से आरंभ हुई यह हैली सेवा कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से हरी झंडी दिखा कर शुरू किया था। यात्रियों में इस सेवा को प्रचलित होने में समय लगने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here