फेसबुक पर देहरादून की लड़की को गुजरात के लड़के से हुआ प्यार..और फिर प्रेमी ने अपलोड कर दी अश्लील फोटो..

0
Dehradun's girl fell in love with a boy from Gujarat on Facebook..and then the lover uploaded a pornographic photo

सोशल मीडिया आजकल एक दूसरे तक पहुंचने या बात करने का सबसे साधन है, लेकिन इसके साथ साथ कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. जी हां ऐसी एक खबर उत्तराखंड के देहरादून जिले से आ रही है जहा देहरादून की लड़की को गुजरात के लड़के से फेसबुक पर प्यार हो गया, लेकिन लड़की ने लड़के पर आरोप लगाए ही की उसके प्रेमी ने उसकी फोटो के साथ छेड़ छाड़ करके उसको अश्लील बनाया और उसके बाद उस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया

लकड़ी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और अपने प्रेमी पर उसकी फोटो के साथ छेड़ छाड़ करके अश्लील बनाकर फेसबुक पर डालने के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

दराशल लड़की का कहना हे की पिछले साल अगस्त में लकड़ी की जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए अजय प्रजापति से हुई दोनो के बीच धीरे धीरे बाते बड़ने लगी दोनो ने नंबर भी एक्सचेंज किया इतना सबकुछ होने के बाद लड़का और लड़की ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया, और फिर एक दिन प्रेमिका अपनी प्रेमी से मिलने उसके घर चली गई लेकिन जब प्रेमिका प्रेमी के जहर मिलने गई तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई क्युकी उसके प्रेमी ने उसको सबकुछ गलत बता रखा था यह तक की घर का पता भी गलत ही बता रखा था जैसे बाद प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने से इंकार कर दिया।

अब युवती ने पुलिस को बताया कि युवक अब उसको परेशान कर रहा है उसको धमकियां दे रहा है वही लड़की का कहना हे की अब उसकी दूसरी जगह सगाई भी हो गई हैं लेकिन उसका प्रेमी उसको अभी भी परेशान कर रहा है अलग अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर रहा है और लड़की को धमकी भी दे रहा है की अगर तू मेरी नही हुई तो किस की नही होने दूंगा,

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here