उत्तराखंड के देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी साधू सिंह बिष्ट का बीते रविवार को निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।साधु सिंह की मौत पर हर किसी के आंखों में आंसू थे ।
साधू सिंह बिष्ट एक स्वतंत्रता सेनानी थे। यहां तक कि वे सुभाष चंद्र बोस जी की सेना में भी शामिल थे।वे मूल रूप से टिहरी जनपद के हिंडोला खाल के रहने वाले थे साल 1980 में वह देहरादून के डोईवाला में आकर बस गए थे।
उनको जानने वाले लोग और उनके चिर परिचित उनका आदर करते थे अपने क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान थी जिसके कारण लोग उन्हें खूब प्यार और सम्मान देते थे ।
साधु सिंह बिष्ट के बड़े बेटे ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ताम्रपत्र से भी सम्मानित किया गया था साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना पूरा योगदान दिया जिसके चलते उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था।बीते रविवार को उन्हें तबीयत बिगड़ने पर जौली ग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन उनका देहांत हो गया।जिसके बाद हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,भाजपा के नेता धीरेंद्र पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, राजन गोयल, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने साधू बिष्ट जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।