आज यूपीएससी ने IES (indian engineering service) के नतीजे घोषित कर दिए हैं और इस परीक्षा में देहरादून की त्रिशला ने दूसरा स्थान पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार वाले अत्यधिक खुश हैं। बता दें कि त्रिशला ने अपना मास्टर्स पूरा करने के बाद से ही MNC में नोकरी की।
वह एमएनसी में बहुत अच्छी खासी नौकरी पर थी लेकिन यूपीएससी की परीक्षा के लिए उन्होंने एमएनसी की नौकरी छोड़ी और घर पर ही पढ़ाई करना शुरू किया। त्रिशला बताती हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही लिखित परीक्षा की काफी तैयारी की व उसके बाद 2 महीने उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी की ।तब जाकर वह इस परीक्षा में सफल हो पाई।
त्रिशला ने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान पाकर न केवल अपने माता-पिता व प्रदेश का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि त्रिशला के पिता का नाम डॉ कौशल कुमार है उनकी माता का नाम तृप्ता कुमार है इसके अलावा उनका एक छोटा भाई कुंवर पार्थ सिंह है जो कि वर्तमान में अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है व पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। त्रिशला की इस सफलता पर उत्तराखंड को उन पर अत्यधिक गर्व है ।