सागर धनकड़ की हत्या के आरोपी सुशील कुमार को दिल्ली क्राइम ब्रांच हरिद्वार लेकर गई है। सागर की हत्या करने के बाद सुशील कुमार फरार हो गया था। पूरे 19 दिनों बाद सुशील की गिरफ्तारी हो पाई। अब क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट में सामने आया कि हत्या के बाद से सुशील कुमार हरिद्वार में छिपा बैठा था। मामले की आगे की जांच के लिए सुशील कुमार को दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम हरिद्वार लेकर आई है। हरिद्वार पुलिस सुशील कुमार केस में कुछ भी कहने से बच रही है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि सुशील का फोन हरिद्वार में ही स्विच ऑफ हुआ रहा। साथ में यह भी बताया जा रहा है कि हरिद्वार के कुछ बड़े संतों ने सुशील की छिपने में मदद की थी। हरिद्वार में सुशील की कई बड़े पहलवानों से जांच पहचान भी थी। जिन जिन स्थानों पर सुशील छिपा हुआ था अब दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सुशील को वहां लेकर जाएगी और लोगों से भी पूछताछ करेगी।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सुशील को एक हफ्ते से गिरफ्तार कर रखा है। लेकिन अभी तक उन्हें सुशील कुमार धांगसे बयान नहीं दे रहे हैं। अब तक सुशील के मोबाइल को भी क्राइम ब्रांच की टीम बरामद नहीं कर पाई। यदि सुशील का यह मोबाइल बरामद होता है तो कई बड़े राज सामने आ जाएंगे। यही एक कारण है कि सुशील को हरिद्वार लाया गया है।