
यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के मामले में देहरादून की सड़कों पर प्रदर्शन तेज हो चुका है बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले को लेकर प्रदेश भर के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस मामले में अभी एसटीएफ की टीम जांच पड़ताल कर रही है लेकिन अभ्यर्थियों ने यह जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है वह इस मामले में एसटीएफ ने 32 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही जांच अभी जारी है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के 7 आज युवा देहरादून में स्थित परेड ग्राउंड से सचिवालय की ओर कूच करेंगे इन नौजवानों का कहना है कि अब सरकार वीडियो और वीपीडीओ की भर्ती को रद्द करके सभी भर्तियों की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपे।
उनके साथ साथ उत्तराखंड के कई जिलों में परीक्षाओं में हो रही धांधली बाजी को लेकर रैलियां निकली हैं साथ ही कई छात्रों ने भर्ती घोटाले को लेकर जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है वहीं अब उत्तराखंड सरकार अपनी 6 परीक्षाओं को लेकर राज्य सेवा आयोग के माध्यम से संपन्न कराने की योजना बना रहा है।





