उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे और मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं है।एसी ही दुखद खबर आई है।नैनीताल के लाल कुआं से जहां वन विभाग के डिप्टी रेंजर की दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम होमेंद्र शर्मा है। वे वर्तमान समय में हल्द्वानी के छकाता रेंज में डिप्टी रेंजर के पद पर तैनात थे।मूल रूप से लाल कुआं के धर्मा गांव के निवासी होमेंद्र सुबह ही अपनी ड्यूटी के लिए घर से बाइक पर निकले थे।
लेकिन बबर के गुमटी नामक जगह पर उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने कार वाहन चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि कार हल्द्वानी से लाल कुआं की तरफ आ रही थी । घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने कहा कि टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार उछलकर सर के बल सीधे सड़क पर गिर गया जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई लोगों का कहना है कि अगर उन्होंने हेलमेट लगाया होता तो शायद उनकी जान बच जाती।होमेंद्र शर्मा ने हेलमेट साथ तो ले गए लेकिन उसे बाइक पर ही टांग रखा था।
बताते चलें कि होमेन्द्र शर्मा अभी कुछ समय पहले ही वन दरोगा से डिप्टी रेंजर की पद पर पोस्टेड हुए थे।वन विभाग में होमेंद्र शर्मा की अपनी एक अलग पहचान थी उन्होंने लकड़ी के तस्करों पर अंकुश लगाकर इमानदारी की मिसाल पेश की थी।
मृतक के असामयिक निधन पर उनके परिवार जनों में कोहराम मचा है वे अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ चले गए मौत की खबर से पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।जिसके बाद रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया ।






