देहरादून: बादल फटने के बाद चकराता में कोहराम, मवेशी समेत कई लोग लापता…..

0
Destruction in chakrata after a cloudburst in uttarakhand

उत्तराखंड के तमाम जिलों में भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। लेकिन बारिश के कारण अब तबाही की खबरें भी सामने आने लगी है। ऐसे में मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। ऊंचे-ऊंचे इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की खबरें की सामने आ रही है। राज्य में कई इलाकों में बादल फटने की खबर भी है, जिससे अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

अब देहरादून के चकराता से भी एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां भारी बारिश के कारण बादल फट गया। घटना चकराता तहसील के बिजनू के पास बिजनाड छानी में हुई। यहां बादल फटने से कोल्हा गांव में भारी तबाही मची। गांव के 4 लोग लापता है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई हैं। कोल्हा गांव के कई मकान आपदा में ध्वस्त हो गए। गांव के लोगों समेत मवेशी भी लापता है। वहीं जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में भी आपदा के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 लोग अभी भी लापता है।

READ ALSO: पाकिस्तान: सुसाइड सीन शूट करते समय गलती से चली असली बंदूक, टिक-टॉक स्टार की मौत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here