
केदारनाथ से दुखद खबर सामने आ रही है। बता दें कि गुप्तकाशी के पास एक हेलीकॉप्टर में उड़ान भर रहे तीर्थयात्रियों को गंभीर दुर्घटना का सामना करना पड़ा जिसमे सभी यात्रियों की मृत्यु की खबर भी सामने आ रही हैं जब पायलट ने केदारनाथ से उड़ान भरी तो उसमें सात यात्री सवार थे।
कुल में 1 पायलट भी शामिल हैं।उड़ान ने केवल 33 किलोमीटर की यात्रा की तब तक विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया बता दें कि 18 अक्टूबर, 2022 को हादसा हुआ था।घटना सुबह करीब 11:40 बजे के आस पास हुई घटना के पीछे का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है ।क्रैश वीडियो में हेलीकॉप्टर को डिसबैलेंस किया गया है। वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि मौसम की वजह से विजिबिलिटी कम थी और कोहरा भी था ।
वहीं अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है ।रिपोर्ट्स के मुताबिक , घटना में कुछ यात्री जिंदा बचे हो सकते हैं ।केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है ।क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण मामले को सुलझाना चुनौतीपूर्ण है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने धुंध भरी घाटी में केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना का एक वीडियो साझा किया। हादसे में छह लोगों के मारे जाने की खबर है।घाटी में पहले भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं।मृतकों की संख्या की कोई पुष्टि नहीं हुई है ।

बताया जा रहा है कि सात लोग उत्तराखंड के फाटा से रवाना हुए।जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें किसी भी शेष सबूत की तलाश कर रही हैं और घटना की उचित जांच कर रहीं है।
केदारनाथ के पास गरुड़ चट्टी है रिपोर्ट के अनुसार यह विमान 7 यात्रियों को लेकर जा रहा था तभी अचानक तेज आवाज हुई बाद में पता चला कि यह विमान हादसा हुआ है।
वहीं मृतकों के नाम मृतकों में हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल कुमार सहित उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30), पूर्वा रामानुज (26), प्रेम कुमार वी (63), सुजाता (56) और कला (60) हैं





