
चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने पर प्रतिबंध रहेगा।श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम में सिंहद्वार से आगे और केदारनाथ धाम में चबूतरा क्षेत्र में मोबाइल व कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी।मोबाइल व कैमरों को मंदिर परिसर से पहले ही जमा करा लिया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में लिया गया।





