देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्य में लापरवाही, गढ्ढे में जा गिरी स्कूटी, DM ने दिए जांच के आदेश…..

0
DM gave order to check the construction of smaet city in dehradun

देहरादून: जैसा हम सभी जानते है, देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम चलता जा रहा है, लेकिन अब यही काम वहां की आम जनता के लिए मुसीबत बन रहा है। आम जनता ही नहीं बल्कि इस मामले में तो डीएम भी चिंतित है। आज की खबर पलटन बाजार से आ रही है। यहां काम बहुत धीमी गति से हो रहा है जिसके चलते आज एक स्कूटी निर्माण कार्य के गड्ढे में गिर गई।इस घटना के बाद नाराज परिजन स्मार्ट सिटी निर्माण एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने थाने पहुंचे। वहीं निरीक्षण करते समय मेयर विधायक शहरी विकास मंत्री अफसरो की जुबानी भाषा बोलकर वहां से लौट जाते है और यह कोई पहली घटना नहीं है।

इससे पहले भी भाजपा कार्यालय बलवीर रोड पर निर्माण कार्य पर भी सवाल उठे थे। अब देहरादून के डीएम ने जनता की परेशानी को समझते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए है। जनता चाहती है कि जल्द से जल्द स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों पर पर बड़ी कार्रवाई की जाए।

READ ALSO: पत्नी की झूठी धमकियों से तंग आकर पुलिस कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, मानसिक और शारीरिक रूप से करती थी प्रताड़ित….

READ ALSO: ममता बनर्जी के रूप में बन रही मां दुर्गा की मूर्ति, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, सुनाई खड़ी खोटी…देखिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here