हल्द्वानी- डॉक्टर ने बाएं के बजाय दाई साइट का किया ऑपरेशन, मासूम को फिर से उठा दर्द….

0
हल्द्वानी- डॉक्टर ने बाएं के बजाय दाई साइट का किया ऑपरेशन, मासूम को फिर से उठा दर्द....

हल्द्वानी – हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा इलाके में एक व्यक्ति ने एसडीएम कोर्ट के पास स्थित एक नर्सिंग होम पर अपनी बेटी के गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है और साथ ही पुलिस ने शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि उनकी बेटी के पेट में बाई जगह हर्निया की दिक्कत थी पर डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए दाईं तरफ ऑपरेशन कर दिया और फिर जिस वजह से उनकी बेटी की दिक्कतें और बढ़ गई है।

बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा के इंदिरा नगर के रहने वाले जावेद ने कोतवाली पुलिस में शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि 21 दिसंबर की रात को उनकी 6 साल की बेटी महीदा को पेट में दर्द हुआ फिर जिसके बाद वह 22 दिसंबर को बेटी को लेकर एसडीएम कोर्ट के पास एक नर्सिंग होम में पहुंचे। जहां अल्ट्रासाउंड और पुरानी रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सक ने कहा कि उनकी बेटी को हर्निया की दिक्कत है और इसलिए बच्ची का ऑपरेशन होगा बाद ही अगले दिन 23 दिसंबर को ऑपरेशन किया गया और अगले दिन बच्ची को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। जावेद ने बताया कि तब डॉक्टर ने बताया था कि बाईं तरफ हर्निया की दिक्कत थी और वही ऑपरेशन किया गया है लेकिन ऑपरेशन के बाद 2 जनवरी को ठीक उसी जगह बेटी को फिर से दर्द उठा जिस वजह से वह दोबारा अपनी पत्नी संग बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे और समस्या बताई, इससे पूर्व उन्होंने दूसरी जगह बेटी का अल्ट्रासाउंड भी करवाया जिससे पता चला कि पहले की जगह वैसे ही है और डॉक्टर ने दूसरी तरफ ऑपरेशन कर दिया जबकि दिक्कत बाईं तरफ थी।

उन्होंने शिकायती पत्र में कहा कि जब वह नर्सिंग होम में अपनी पत्नी के साथ बेटी को लेकर गया तो चिकित्सक ने उसे धमकाते हुए भगा दिया जिसके बाद जावेद ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अब अगर की करवाई पुलिस करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here