
आप सब ने जोंक के बारे में तो सुना ही होगा. जोंक ऐसा जीव है जो खून चूसता है. अक्सर ये जंगली या पालतू जानवरों के शरीर पर चिपक जाते हैं और धीरे-धीरे उनका खून चूसते रहते हैं. ये जोंक अगर इंसानी शरीर पर चिपक जाएं तो उनके शरीर से भी खून चूस लेते हैं.
इसी से मिलता-जुलता एक मामला उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां की एक महिला की सांस की नली में 5 सेंटीमीटर लंबा जोंक चला गया था. खबरों के हवाले से पता लगता है कि उत्तराखंड राज्य की पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर कीर्तिनगर ब्लॉक के दूरस्थ डांगचौरा गांव निवासी दीपा देवी को 1 महीने से मुंह से खून आने की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान थी.
बहुत सारी दवाई खाने के बावजूद भी जब या खून आने की समस्या से उन्हें निजात नहीं मिली तो उनके परिजन उन्हें श्रीनगर के बेस अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने जब उनकी जांच की तो पूरा अस्पताल हैरान और परेशान हो गया. क्योंकि जांच में यह पता चला कि दीप्ति देवी की सांस की नली में एक जिंदा जोक फंसा हुआ है.
यहां सुनते ही दिखती देवी के परिजन बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे. मगर डॉक्टर रविंद्र बिष्ट और उनकी टीम ने दूरबीन विधि के जरिए ऑपरेशन कर जोंक को बाहर निकाला. इस पूरे मामले के बारे में डॉक्टर रविंद्र बिष्ट ने बताया कि महिला को 1 महीने से मुंह से खून आने की समस्या सामने आ रही थी. जांच के बाद पता लगा कि उनकी सांस की नली में एक जिंदा जोक फंसा हुआ है. जो कि उनकी सांस की नली से खून को चूस रहा है जिस कारण या खून निकलने की समस्या सामने आ रही थी. जो को अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
उन्होंने बताया कि लोगों के नाक में जोक फसने के मामले बहुत सारे सामने आते रहे हैं. मगर यह सांस की नली में जो का पाए जाने वाला पहला ऐसा मामला है. ऐसे मामलों से बचने के लिए लिए लोगों को प्राकृतिक स्रोतों, धारे या झरने का पानी सीधे ना पीकर बर्तनों में पानी को छानकर पीना चाहिए. बता दें कि ऑपरेशन के बाद दीप्ति देवी पूर्ण तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं.