भगवान का दूसरा रूप चिकित्सकों को माना जाता है।रोजाना कितनी ही जाने हमारे चिकित्सक बचाते है।हम आपको यह बात इसीलिए याद दिला रहे है क्योंकि आज भी श्री महंत इंद्रेश अस्पताल,देहरादून से चिकित्सकों ने एक 8 माह की बच्ची की जान बचाई है। चिकित्सकों द्वारा बच्ची को एक नया जीवन प्राप्त हुआ है।
जी हां, अस्पताल में कुछ समय पहले एक क्रिटिकल केस आया था। यह केस दो महीने पहले आया था जो एक आठ माह की छोटी बच्ची का था, विकास नगर की महिला अपनी बेटी को लेकर अस्पताल आई थी। उसने अपनी बेटी के पेट में एक बड़ी गांठ का होना महसूस किया था, जो धीरे धीरे बढ़ती चली जा रही थी। महिला ने अस्पताल के शिशु शल्य सर्जन डॉ मधुकर ने परामर्श किया। जब सर्जन ने बच्ची के केस को लिया तो सिटी स्कैन के दौरान पता चला कि बच्ची के पेट से पूरे शरीर में फैला हुआ एक बड़ा ट्यूमर था।
सर्जन ने माता और पिता को जल्द ही सर्जरी करने की सलाह दी। इसी सलाह के चलते बच्ची का 2 घंटे तक बहुत जटिल ऑपरेशन हुआ जिसके बाद बच्ची के पेट से 800 ग्राम ट्यूमर निकाला गया।बच्ची का वजन 4 किलोग्राम है, उसके शरीर में 15% ट्यूमर था। यह केस बहुत गंभीर था, ऐसे केस बहुत कम ही पाए जाते है। बच्ची का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो चुका है।
यह ऑपरेशन आयुष्मान योजना के अंतर्गत हुआ है क्योंकि बच्ची का परिवार बहुत ही गरीब परिवार है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए ही है। इस योजना के तहत मरीजों को हर संभव उपचार उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना का लाभ हर महीने सैकड़ों लोग उठाते है,और स्वास्थ्य होकर अस्पताल से घर भी जाते है। ऑपरेशन के सफल होने के बाद बच्ची के माता पिता ने अस्पताल, सभी डॉक्टरों और मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है।
READ ALSO: उत्तराखंड: इस परिवार के 15 लोग हैं सेना में, और अब बेटा भी बना लेफ्टिनेंट, परिवार में खुशी का माहौल